स्वर्गीय वसंत डावखरे वरिष्ठ नागरिक कट्टा का लोकार्पण सम्पन्न

भिवंडी।। शहर के वाराला देवी रोड पद्मानगर में स्थानीय नगरसेवक संतोष शेट्टी के प्रयासों से कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक निरंजन डावखरे के विकास कोष से निर्माण करवाया गया स्व.वसंत डावखरे वरिष्ठ नागरिक कट्टा का लोकार्पण विधायक निरंजन डावखरे से शुभ हाथों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य, पूर्व महापौर विलास आर.पाटिल,भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटिल, आरपीआई शहर अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ आदि बड़ी संख्या में स्थानीय  व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

पद्मानगर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने स्थानीय नगरसेवक संतोष शेट्टी से इस क्षेत्र में सुबह व शाम के समय बैठने के लिए जगह देने का अनुरोध किया था। स्थानीय नगरसेवक संतोष शेट्टी की पहल पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कट्टा का निर्माण करवाया गया है। इस कट्टे पर विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित होने वाले अखबार का स्टैंड बनाया गया। इस स्थान को उपेन्द्र येलय्या मेघा का नाम दिया है। जिसका लोकार्पण भी इसी अवसर पर किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट