
टेंपों बिक्री का विज्ञापन पड़ा महंगा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2023
- 240 views
टेस्ट के दौरान टेंपों लेकर फरार हुआ क्रेता
भिवंडी। ओलेक्स पर टेंपों बिक्री का विज्ञापन देना भिवंडी के टेंपों मालिक को महंगा पड़ गया है। टेंपों खरीदने का बहाना कर आऐ चोर ने टेंपों टेस्ट के दौरान लेकर फरार हो गये। टेंपों मालिक की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विट्ठल नगर इलाके में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी हजरत अली अब्दुल अजीज खान ने अपनी टाटा कंपनी की 407 टेंपो नंबर एमएच 04 केएफ 0313 को 5 लाख 50 हजार रुपए बेचने के लिए ओलेक्स ऐप पर विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन को देखकर ओझा नाम के एक व्यक्ति और उसके तीन अन्य अज्ञात साथियों ने टेंपों मालिक को धोखा देने की नियत से कहा कि वे इसे उनसे खरीदना चाहते है। वसई जनता ट्रांसपोर्ट सर्विस ट्रांसपोर्टर के सिंह कंपाउंड, खंडागले इस्टेट के सामने पूर्णा गांव के गोदाम के पास पैसा देता हूं। इस प्रकार कह कर टेंपों मालिक को शिल्पा चौक पर ले गया। ओझा के साथ आऐ तीन अज्ञात लोगों ने गोदाम में काम करने वाले निजामुद्दीन उर्फ मामा से यह कहकर चाबी ले लीं कि वे टेंपों चलाकर देखते है। मामा ने उन तीनों को चाबी दे दी। किन्तु तीनों टेंपों लेकर वापस नहीं आऐ। टेम्पो मालिक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर