
अतिक्रमण पर पालिका का चला जेसीबी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2023
- 171 views
भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग स्तर पर फुटपाथ व सड़क किनारे हुए अतिक्रमण हटाने का कम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। आज सुबह प्रभाग समिति क्रमांक -02 के सहायक आयुक्त फैसल तातली, प्रभाग समिति क्रमांक -01 के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव के नेतृत्व में पालिका मुख्यालय के सामने एक निजी संपत्ति पर अतिक्रमण पर जहां जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया है। वही पर बंजारपट्टी नाका से लेकर चांविद्रा जकात नाका तक फुटपाथ पर किया गया कब्जे को जेसीबी लगाकर पूरी तरह से तोड़क कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से सड़क किनारे व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कप मचा हुआ है।गौरतलब हो सपा विधायक रईस कासिम शेख ने दररोज हो रही सड़क दुर्घटनाएं को रोकने के लिए नागरिकों से फुटपाथ व सड़क के अतिक्रमण हटाने के लिए आह्वान किया था। वही पर पालिका के शहर अभियंता भट्ट भी बहुत जल्द फुटपाथ व सड़क के अतिक्रमण को खाली करने के लिए आश्वासन दिया था। जिसके फलस्वरूप आज पालिका आयुक्त अजय वैद्य के निर्देशानुसार फुटपाथ व सड़क से अतिक्रमण हटाने की मुहिम की शुरूआत हुई है। बंजारपट्टी नाका चाविंद्रा रोड़ पर स्थित नूरशाह कैफे व दिलदार होटल द्वारा फुटपाथ की जमीन कब्जा कर स्टाॅल लगा लिया गया था। पालिका के अतिक्रमण विभाग ने इस अतिक्रमण को पूरी तरह से निष्कासित कर दिया हैं। सहायक आयुक्त फैसल तातली ने बताया कि इसी तरह शांतिनगर, कल्याण रोड, गायत्री नगर सहित तमाम छोटी सड़कों के अतिक्रमण भी बहुत जल्द निष्कासित किया जायेगें।
रिपोर्टर