
गोदाम से साढ़े 24 लाख की काॅपर पाइप, पार्टस चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2023
- 312 views
भिवंडी। भिवंडी के रहनाल व दापोडे गांव स्थित एक ही कंपनी के गोदाम में अज्ञात चोर ने 24 लाख 92 हजार 051 रूपये कीमत के काॅपर पाइप, पार्टस चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर काॅपर व्यवसायी चिराग सुरेश कोठारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बोरीवली पश्चिम निवासी पेशे से काॅपर व्यवसायी चिराग सुरेश कोठारी की रहनाल गांव के मनी सूरत कंपाउंड, एफ बिल्डिंग के गाला नंबर 03 तथा मानकोली हरिहर कांप्लेक्स बिल्डिंग नंबर ए-6 गाला नंबर 8 से 11 तथा गाला नंबर 18 से 22 में काॅपर भंडारण कर के रखा है तथा यही से दूसरे शहरों में सप्लाई करते हैं। अज्ञात चोर ने कल मनीसूरत कंपाउंड रहनाल गांव के गोदाम की शटर तोड़ कर प्रवेश किया और गोदाम में रखे 20 लाख 69 हजार 900 रूपये कीमत के काॅपर चोरी कर लिया। यही नहीं इनके दापोडे गांव स्थित गाला नंबर 22 की बाहरी दीवार में छेदकर गोदाम में प्रवेश किया और ए.सी.मे इस्तेमाल होने वाले पार्टस लगभग 4 लाख 22 हजार 151 रूपये का माल चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।
रिपोर्टर