वैश्य स्वाभिमान महारैली पटना में कैमूर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

    

कैमूर ।। नुआवं एवं रामगढ़ प्रखंड से जिला अध्यक्ष कैमूर कैप्टन त्रिवेणी साह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे सम्पूर्ण वैश्य समाज के कार्यकर्ता। मिलर हाई स्कूल पटना के मैदान में वैश्य स्वाभिमान महारैली में सैकड़ों की संख्या में नुआवं और रामगढ़ से पहुंचे।जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन गुप्ता ने किया हजारों की संख्या वैश्य समाज पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


सम्पूर्ण वैश्य समाज कैमूर के जिला अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार वैश्य सुरक्षा आयोग का करें गठन नहीं तो सड़क से सदन तक होगा आंदोलन वैश्य समाज को ठगना बंद करें सरकार बिहार में वैश्य सुरक्षित नहीं वैश्य के टैक्स से चलता है। सरकार जिला अध्यक्ष कैमूर कैप्टन त्रिवेणी साह, उपाध्यक्ष रामाकांत गुप्ता,सचिव अनिल गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सुग्रीव गुप्ता , जिला प्रवक्ता कैमूर जयप्रकाश गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष रामगढ़ श्रवण साह, सचिव सुरेश शाह, राम आशीष गुप्ता रामनिवास गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में पहुंचे पटना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट