विलुप्तप्रया नदी के पुनरोध्दार से ग्रामीण इलाके की पानी की समस्या पर लगेगा अंकुश

मानधाता ।।  मानधाता ब्लाक मे मनरेगा और अभिसरण योजना अंतर्गत विलुप्तप्रया नदीयो के पुनरोध्दार एवं कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम सभा नेवाडी मे सकरनी नदी की खुदाई एवं सफाई कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले का सौभाग्य है कि इस जिले मे छोटी छोटी नदीयो  ने अपना जाल बिछा रखा है इन नदीयो का अपना पौराणिक इतिहास भी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षो से नदीयो के सिकुड़ने, गायब होने का सिलसिला चल पड़ा है जिससे साल भर पानी की समस्या से परेशान न होने वाले नदी के किनारे के गांव भी पानी के लिए परेशान है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि नदी बचाए रखने की बेहद जरूरत है जिससे किसान को खेती के लिए पानी, पालतू जानवर के साथ साथ आवारा मुक्त पशु के लिए पानी का स्रोत बना रहे, नदीयो की साफ-सफाई करने से पानी हमेशा बरकरार रहेगा जिससे जलस्तर भी बना रहेगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मानधाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रहे सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक जीत लाल पटेल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, वी डी ओ राजेंद्र नाथ पांडे, प्रधान संघ के अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी , पर्यावरण संरक्षक अजय क्रान्तिकारी  सहित मानधाता ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट