आओ गांव चले के अंतर्गत मनाया गया विश्व टीकाकरण जागरूकता दिवस


 आईएमए सचिव कैमूर सह संयुक्त सचिव आईएमए बिहार  डाo संतोष कुमार सिंह  रहे मौजूद

कैमूर।।  राष्ट्रीय आईएमए के महात्वाकांक्षी योजना ' आओ गाँव चलें ' के अंतर्गत विश्व टीकाकरण दिवस  के अवसर पर आईएमए कैमूर शाखा द्वारा आगामी नवंबर को ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए  कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित  अकोढी गाँव मे   " निशुल्क टीकाकरण शिविर एवं टीकाकरण जागरुकता रैली " जिला स्वास्थ्य समिति कैमूर के सहयोग से आयोजित किया गया।जागरूकता रैली उत्क्रमित उच्च विद्यालय अकोढी से अकोढी  गाॅव तक निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में आईएमए सचिव कैमूर  सह सयुक्त सचिव आईएमए बिहार  डॉ o  संतोष कुमार सिंह ,चिकित्सक  रेफरलअस्पताल रामगढ के  स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा , अकौढी विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं  शामिल रहीं। लगभग 25 बच्चों का टीकाकरण हुआ। 



विश्व टीकाकरण दिवस  हर साल 10 नवंबर को मनाया जाता है। नवंबर को मनाया जाता है। यह दिवस टीका निवारणीय रोगों मतलब सरल भाषा में वह रोग जिनको टीका लगाकर सही किया जा सकता है के खिलाफ समय पर टीकाकरण करवाने के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। टीकाकरण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा संक्रामक रोगों के लिए प्रतिरोधक क्षमता को विकसित किया जाता है।इससे पहले स्पेनिश फ्लू, स्वाइन फ्लू, सार्स, प्लेग जैसी महामारियाँ फैल चुकी हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ आर के चौधरी , डॉ अशोक कुमार सिंह, रेफरल अस्पताल  प्रभारी डाॅ सुरेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार,  मनीष गोस्वामी , मोहन कुमार,  विपुल सिंह,  हेडमास्टर विनय पाण्डेय,  संजय सिंह,  प्रमोद कुमार,  सरोज कुंवर,  चिंता देवी , रानी कुमारी  अन्य आशा कर्मी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट