अवैध खनन कर बालू ले जा रहें ट्रैक्टर ने मारा पुलिस के वाहन में टक्कर वाहन क्षतिग्रस्त चालक गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा परसथुआं मार्ग केवढ़ी नहर के पास अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने मारा पुलिस के वाहन में टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त चालक गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा बताया गया, की उक्त मार्ग में कांडिहरा मोड़ के समीप वाहन दुर्घटना की सूचना मिला। सूचना को संज्ञान में आते ही निर्देश में  अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में प्रशासन दल जा रहा था। जिस क्रम में केवढ़ी नहर के समीप पहुंचते ही, थाना क्षेत्र के कुदरवा नदी से अवैध खनन कर बालू ले जा रहे हैं महिंद्रा ट्रैक्टर के चालक द्वारा, प्रशासन के वाहन देखकर भागने की कोशिश किया गया। जिस क्रम में ट्रैक्टर चालक द्वारा, ट्रैक्टर से पुलिस के वाहन में टक्कर मार दिया गया। टक्कर से वाहन पर कुछ क्षति पहुंचा, हालांकि वाहन चालक की समझदारी से खतरा होने से टला। सूत्रों की माने तो ट्रैक्टर चालक की वजह से आसपास उपस्थित लोगो को भी ट्रैक्टर की चपेट में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन दल द्वारा ट्रैक्टर सहित ट्रैक्टर चालक थाना क्षेत्र के इटही ग्रामवासी बृजकिशोर कुमार को गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट