दुकान सहित दो मकानों से लाखों रूपये की चोरी

भिवंडी।। शहर व आसपास क्षेत्रों के बंद मकानों को चोर अपना निशाना बना रहे है। दररोज हो रही चोरी की घटनाओं से इन अज्ञात चोरों को लेकर नागरिकों में भय व्याप्त है। अभी हाल में शांतिनगर पुलिस ने ऐसे दो शातिर चोर को हिरासत में लिया था जो बंद मकान से आभूषण, सामान व नकदी चोरी किया करते थे। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने एक बार फिर एक दुकान सहित दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये का आभूषण, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि चोरी किया है। स्थानीय लोकल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक देवजीनगर के रहने वाले विजय कुमार रामलखन जयसवाल ने शिकायत दर्ज कराया है कि नारपोली के रामचंद्र नगर परिसर में उनके श्रेयाश मोबाइल शाॅप एंड एक्ससिरीज नामक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोर ने दुकान का शटर तोड़ कर प्रवेश किया और दुकान में रखे लैपटॉप, पैडवाले मोबाइल,2 मोबाइल 2 चाइन मोबाइल आदि कुल 39,800 रूपये सामान चोरी कर लिया है। इसी तरह अज्ञात चोर कशेली गांव के रहने वाले स्मृति संतोष चव्हाण के मकान में घुसकर कर 40 हजार रूपये कीमत के गहने व नकदी चोरी कर ली है। काल्हेर गांव वाले सागर रामकृष्ण ठुबे के मकान में भी अज्ञात चोर घुसकर 65 ,हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण चोरी कर लिया है। नारपोली ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट