अतिक्रमण टीम पर हमला करने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2023
- 450 views
भिवंडी।। सड़कों पर ठेला गाड़ियां व फुटपाथ पर फेरी वालों के कब्जे से पूरे शहर में यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण पालिका के विद्यमान प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने सभी प्रभाग समितियों के वार्ड अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण, अवैध इमारतों को निष्कासित करने के लिए निर्देश दिये है। इसी के तहत सभी प्रभाग समितियों में युद्ध स्तर पर अतिक्रमण टीम द्वारा तोड़ फोड़ की कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे अपने अतिक्रमण टीम के साथ कामतघर, ताडाली नाका तक जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटा रहे थे। इस दरम्यान कामतघर, माताजी बैंग हाउस के सामने फुटपाथ विक्रेता व ठेला गाड़ी मालिकों ने जेसीबी मशीन पर हमला कर पालिका कर्मचारियों पर पथराव किया था। इस पथराव में जेसीबी मशीन को नुकसान पहुंचा है। प्रभाग समिति क्रमांक तीन के बीट निरीक्षक संदीप सदानंद जाधव ने शिकायत दर्ज कराया है कि कामतघर से ताडाली नाका तक अतिक्रमण हटाने के दौरान गणेश नगर कामतघर निवासी राहुल किशोर सिंह (26), किरण प्रजापति, दिलीप आदि ने सरकारी कामकाज में अड़चन निर्माण किया। भिवंडी शहर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 353,427,504,34 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक देसाई कर रहे हैं।
खंडूपाडा रोड़ के अतिक्रमण पर चला जेसीबी
प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे के नेतृत्व में अतिक्रमण पथक की टीम ने बागे फिरदोस मस्जिद से लेकर खंडू पाडा, चांविद्रा तक सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को जेसीबी के सहायता से तोड़ दिया है। इस दरम्यान शांतिनगर पुलिस थाना के भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे। इस कार्रवाई से अतिक्रमण व फुटपाथ कब्जा करने वाले छोटे व्यापारियों में हड़कंप मचा है।
रिपोर्टर