सेक्स वर्कर महिला की हत्या

भिवंडी।। शहर के हनुमान टेकरी परिसर में एक ग्राहक द्वारा जिस्मफरोशी की धंधे में लिप्त महिला की हत्या कर देने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या कर फरार हुए आरोपी के मित्र को हिरासत में लिया है। जिससे हत्या के कारण व हत्यारे के बारे में पूछताछ की जा रही है। हनुमान टेकरी परिसर जिस्मफरोशी के धंधे के नाम से जाना जाता है। कल रात ग्यारह बजे के दरमियान सेक्स वर्कर माही तथा उसके एक महिला मित्र को दो ग्राहकों ने इसी परिसर में एक रात, साथ सोने के लिए खरीदा था। हालांकि माही नामक सेक्स वर्कर इसी परिसर में पिछले 6 महीने से रहकर जिस्मफरोशी की धंधे में लिप्त थी। उसके साथ कल रात आऐ एक ग्राहक ने रात के समय उसके सिर पर खलबट्टे से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। महिला की हत्या करने के बाद हत्यारे ने वहां से चुपके से फरार हो गया‌। इस हत्यारे के साथ उसका एक साथी भी आया था‌। वह भी इसी परिसर में एक दूसरे सेक्स वर्कर के साथ रात बिता रहा था। माही की हत्या के बाद स्थानिकों ने उसे पकड़ लिया तथा इसकी सूचना भिवंडी शहर पुलिस को दी‌। शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कुंभार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी उप जिला अस्पताल भेज दिया है। वही पर हत्यारे के मित्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे हत्यारे के बारे पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट