सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2023
- 691 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के रतन टाकिज के पास एक शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत होने की घटना घटित हुई है। भॊईरवाडा पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दिवाली की छुट्टी के बाद मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे के दरमियान लियो स्कूल की शिक्षिका हमीषा नितिन टावरे अपनी एक्टिवा दोपहिया वाहन से स्कूल जा रही थी तभी रतन सिनेमा के पास ट्रक क्रमांक डीएन 09 यू 9125 के चालक ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए उनकी दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी। जिसके कारण हमीषा नितिन टावरे के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। इस मामले में भोईवाड़ा पुलिस ने ट्रक चालक राम सदाहर अवतारू यादव (45) के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना से स्कूल तथा न्यु टावरे कंपाउड में मातम छाया हुआ है।
रिपोर्टर