भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में संजय हिरवाडे ने किया पदभार ग्रहण

भिवंडी।। महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार संजय हिरवाडे मुख्याधिकारी गट अ कैडर के वर्तमान में नगर परिषद प्रशासन निदेशालय, नवी मुंबई के उपायुक्त संजय हिरवाड़े को भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। आज बुधवार को संजय हिरवाडे ने भिवंडी पालिका में अतिरिक्त आयुक्त का पदभार स्वीकार किया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त मुख्यालय दीपक झिजाड़ सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े को बधाई दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट