भिवंडी में NIA की कई इलाकों में छापेमारी चार लोगो के बारे में पूछताछ

साकिब नाचन समेत 15 लोग गिरफ्तार 

भिवंडी।। पुणे के आईएसआईएस मॉडल मामले में भिवंडी तालुका के बोरीवली गांव से चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद पडघा बोरीवली गांव एक बार फिर एनआईए के रडार पर आ गया है। एनआईए की टीम ने भिवंडी के कई इलाके में शनिवार भोर में छापेमारी की और ग्रामीण क्षेत्र बोरीवली गांव से साकिब नाचन समेत 15 लोगों को हिरासत में लिया है। वही पर भिवंडी शहर के तीनबत्ती, निजामपुर, इस्लामपुरा समेत शांतिनगर इलाके से चार लोगों के घरों की तलाशी ली और उन्हें नोटिस जारी किया है।‌

राज्य और देश के विभिन्न स्थानों से आईएस आईएस आतंकवादी संगठन में सक्रिय संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भिवंडी में छापेमारी के साथ साथ मुंबई-नासिक राजमार्ग पर स्थित पडघा के बोरीवली गांव से 15 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें साकिब नाचन,हासिब मुल्ला, मुसाब मुल्ला रेहान सुसे,फरहान सुसे, फ़िरोज़ कुवर, आदिल खोत,मुखलिस नाचन, सैफ अतीक नाचन, याह्या खोत, राफील नाचन, राज़ील नाचन, शाकुब दिवकर, कासिफ बेलारे, मुन्जीर केपी का समावेश है। सुत्रों की माने तो सभी को दिल्ली ले जाया जाएगा और एन आईए मामले में अदालत में पेश किया जाएगा।

पडघा बोरीवली से जिस आरोपी साकिब नाचन को एन आईए ने हिरासत में लिया है। वह मुंबई बम धमाके और अन्य आतंकी गतिविधियों के मामले में आरोपी है तथा कई वर्षो तक जेल में भी रहा है। साकिब नाचन का संबंध आई एसआई एस आतंकवादी संगठन से होने की शंका एन आईए ने व्यक्त करते हुए उसे हिरासत में लिया है। पडघा बोरीवली सहित भिवंडी शहर के तीनबत्ती,इस्लामपुरा, शांतिनगर, निज़ामपुरा कुल चार जगहों पर एन आईए ने कुछ लोगों के बारे में पूछताछ की है। भिवंडी शहर समेत ग्रामीण इलाकों में एन आईए की इस कार्रवाई से शहर और ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मचा है।‌

पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एन आईए द्वारा अगस्त महीने में छठे आरोपी के रूप में शामील नाचन को गिरफ्तार किया गया था जो साकिब नाचन का बेटा है। आज शनिवार को साकिब नाचन सहित पंद्रह लोगों को गिरफ्तारी हुई है। इसके पूर्व पडघा बोरीवली से 3 जुलाई को जुल्फिकार वडोदरा वाला, शार्जिल शेख तथा 5 अगस्त को अकीब नाचन की गिरफ्तार हुई थी। आज की कार्रवाई के दौरान बोरीवली गांव पूरी तरह पुलिस छावनी में बदल गया था। सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने सहित पूरी ठाणे ग्रामीण पुलिस बल को तैनात रखा गया  था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट