14 दिसंबर को नागपुर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मेमन समाज का धरना प्रदर्शन

भिवंडी व ठाणे से अनेक मेमन कार्यकर्ते होंगे शामिल

भिवंडी।।  14 दिसंबर को मेमन समाज की ओर से नागपुर शीतकालीन सत्र के मौके पर विधानभवन परिसर में धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग (मागासवर्गीय) जाती की सूची मे कच्छी अर्थात मेमन समाज को शामिल करने की मांग को लेकर उपरोक्त पहल की जा रही है। आज 14 दिसंबर को

आयोजित इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में राज्य का समस्त कच्छी - मेमन समाज शामिल होने जा रहा है। मेमन समाज की उपरोक्त मांग के संदर्भ में शीतसत्र की पूर्वसंध्या पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को समस्त मेमन समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन के अनुसार महाराष्ट्र सरकार की अन्य मागासवर्गीय (पिछड़ी जाति) की सूची में सरकारी निर्णय क्र. संकीर्ण-2008/सूची/प्र.क्र. 553 मावक-5, 26 सितंबर 2008 अनुसार अनुक्रमांक 85 पर कच्छी जाति उल्लेखित है लेकिन महाराष्ट्रभर में समाज के वैध जाति प्रमाणपत्र पर कार्चा, कहीं कच्ची, तो कहीं पर कच्छी या कची नाम का उल्लेख है। जिस वजह से समाज को शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक लाभ से हाथ धोना पड़ रहा है।इसलिए अन्य मागासवर्गीय सूची के अनुक्रमांक 85 में सुधार कर कच्ची, कच्ची, कच्ची का उल्लेख किया गया था। लेकिन बावजूद इसके महाराष्ट्र में जात प्रमाणपत्र व जात सत्यापन प्रमाणपत्र देते समय संबंधित अधिकारी व विभाग द्वारा इस बाबत सरकारी (शासन) निर्णय की मांग करते हुए शुद्धिपत्रक नकार दिया जाता है। इस वजह से समाज को शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में नुकसान उठना पड़ रहा हैं. इसलिए संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश देते हुए इस संबध में सरकर द्वारा कार्चा, कच्ची, कच्छी, कची यह जात एक ही है। इस आशय का निर्णय निर्गमित करना बेहद आवश्यक है। ऐसी मांग शीत सत्र में धरना प्रदर्शन के माध्यम से उठाई जाएगी। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी फारूक मेमन के साथ ठाणे- भिवंडी से अनेक मेमन कार्यकर्ते नागपूर रवाना हो रहे है।ऐसी  जानकारी फारुक मेमन ने दी है वही पर इस धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में शामिल होने का आह्वान मेमन समाज द्वारा किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट