
रास्ते का अतिक्रमण हटाने के लिए दो वर्षो से भटक रहा है शब्बीर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 13, 2023
- 378 views
शिकायत के बाद अतिक्रमण व रास्ते के अतिक्रमण पर नहीं हुई कार्रवाई
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार के कारीवली रोड, बिस्मिल्लाह साइजिंग के पास हसन बाग नामक झोपड़पट्टी के गलियारों में लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से पूरा रास्ता अवरूद्ध हो गया है। जिसके कारण पैदल आने - जाने वाले लोगों में काफी परेशानियां हो रही है। इसी बस्ती के रहने वाले शब्बीर अहमद अंसारी पिछले दो वर्षों से प्रभाग समिति चार के कार्यालय में इस अतिक्रमण को हटाने की मांग करते हुए निवेदन पर निवेदन दे रहे है। इसके बावजूद अतिक्रमण पर प्रभाग सगतर पर कार्रवाई नही की गई। बतादें कि हसन बाग पूरा स्लम क्षेत्र है। जिसके कारण गलियारे में कपड़ा - बर्तन धोने, बच्चों को नहलाने जैसे अनेक कार्य लोग करते है। इसके लिए गलियारे में पानी स्टोर करने के लिए बड़ी बड़ी टंकिया रख ली है। गलियारे का भाग सकरा होने से आने जाने से पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। स्थानीय निवासी शब्बीर अहमद अंसारी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अनेक लोगों इस क्षेत्र में अतिक्रमण कर अपने घरों के ऊपर एक - एक माला और बना लिया गया है। जिसके कारण लोगों की संख्या बढ़ गई है। गलियारे में आने जाने के लिए रोज विवाद होता है। इसके लिए पिछले दो वर्षो से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं। किन्तु प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। शब्बीर अंसारी ने प्रशासन को पत्र देकर मांग किया है कि उक्त जगह से अगर अतिक्रमण हटाया जाता है तो लोगों को राहत मिलेगी।
रिपोर्टर