कल्याण रोड के दोनों ओर सफाई अभियान

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने शहर के मुख्य सड़को की सफाई करने का निर्देश दिये है। इसी के तहत आज कल्याण रोड के दोनों बाजू विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वही पर अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे ने कल्याण रोड के दोनों किनारों पर साफ-सफाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और सड़कों के किनारे जमा सभी प्रकार के कचरा उठाने का निर्देश दिया। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी जे.एम.सोनावणे को रोड बाइफरकेशन से सूखी घास और कचरा साफ करने का निर्देश दिये है। इस अवसर पर उपायुक्त ( स्वास्थ्य) दीपक जिंझाड, स्वास्थ्य सहायक आयुक्त ( स्वास्थ्य) फैसल तातली उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट