भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर मटका जुआ का कारोबार

दो और मटका जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मजदूर बाहुल्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मटका जुआ का कारोबार शुरू है। ऐसे जुआ अड्डों पर जुआ खेलने वाले मजदूर दिनभर आंकड़े की जोड़ - तोड़ निकालने में व्यस्त रहते है। हालांकि मजदूरों में जुआ खेलने की लत से इनका परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है। यही नहीं अपराधिक घटनाएं में वृद्धि होने की भी इनकार नहीं किया जा सकता है। सरकार द्वारा बैन मटका जुआ का धंधा आज भिवंडी शहर को अपने गिरफ्त में ले लिया है। नुक्कड़, चौराहे, गल्ली - मोहल्ले में मटका जुआ खेलाने वाले राइटर्स सक्रिय है। शहर के कई कुख्यात व माफिया किस्म के लोग इनका संरक्षण करते है। हालांकि पिछले एक सप्ताह में भिवंडी पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे मटका जुआ के अड्डे पर छापामार कर कई राइटर्स व जुआरियों को हिरासत में लिया है और इनके पास से नकदी व जुआ खेलने वाले साहित्य भी बरामद किये गये है। 

पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस को खोका कंपाउड, कुबेर होटल के पीछे बड़े पैमाने पर मटका जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम ने उक्त अड्डे पर छापा मारा। इस दरमियान मटका जुआ माफिया को पुलिस आने की जानकारी मिलने पर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मात्र दो राइटर्स हाजी मोहम्मद शेख और गुलाम दस्तगीर मोहम्मद रजा अंसारी को मटका जुआर के साहित्य के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3240 रूपये बरामद किया है। इसी तरह कामतघर के गणेश नगर में स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास मटका जुआ अड्डा शुरू था। पुलिस ने यहां छापा मार कर जुआ खेला रहे राइटर्स अनिल अशोक गडीचेरला,रमेश अमरनाथ बिंद और साईनाथ खुरापाटी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 1750 रुपये नकद व जुआ खेलने का साहित्य बरामद किया है। हालांकि जुआ अड्डा का मालिक वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। शहर पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधित कायदा कलम 12( अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को सीआरपीसी कलम 41(अ)(1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है। 

निजामपुर पुलिस ने 8 दिसंबर को खड़क रोड़ स्थित कांदा बटाटा मार्केट में चल रहे मटका जुआ अड्डे पर छापामार कर जुआ खेला रहा रहे रमेश पप्पू स्वामी मुडीयार , सचिन अशोक मोहिते, संजू अनंत देवरे, चंद्रकांत किसन चेलमिटी हिरासत में लिया था। वही पर आरिफ नामक आरोपी पुलिस आने की सूचना मिलने ही वहां से भाग गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1100 रूपये भी बरामद किये है। इसी तरह 7 दिसंबर को निजामपुर पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक स्थित लासी साइकिल के पीछे चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर जुआ खेला रहे राजेन्द्र संदीप कांबले, किशोर भास्कर भालेराव इकबाल रफीक शेख, मोहम्मद हारून मोहम्मद पटेल और सोमनाथ राजाराम पाटिल को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 3720 रूपये बरामद किया है। शहर पुलिस ने इसी दिन धामणकर नाका सब्जी मार्केट में छापा मारकर मटका जुआ खेलाते हुए राइटर्स राजेश रमेश पांडे को हिरासत में लेकर इसके पास से 270 रूपये बरामद किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट