
आर्य समाज मंदिर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Dec 16, 2023
- 138 views
कैमूर।। भभुआ स्थित आर्य समाज मंदिर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति के तत्वाधान में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम किया गया है। वही अभियान समिति के जिला संयोजक श्री रामायण शास्त्री ने कहा कि प्रभु राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 के हर गांव में हर हिंदू परिवार में दिया जलाने एवं गांव के हर मंदिर में राम नाम संकीर्तन एवं दिया जलाने एवं जलवाने हेतु आग्रह किया जाएगा। साथ ही जिले के हर हिंदू परिवार में श्री अयोध्या जी से आए अक्षत कलश के माध्यम से भगवान राम के पूजन का अक्षत एवं एक भगवान की तस्वीर वितरण की जाएगी। वहीं 22 जनवरी 2024 को भभुआ शहर के एकता चौक महावीर स्थान देवी स्थान अष्टभुजी मंदिर एवं प्रमुख मंदिरों में श्री राम नाम जय होगा एवं भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। पूरे भारतवर्ष में दिनांक 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक हर हिंदू परिवार में श्री अयोध्या धाम से प्राप्त अक्षत एवं भगवान की तस्वीर वितरण की जाएगी। वही कार्यक्रम में दिनेश जी सुरेंद्र जी राजन जी ओम प्रकाश जी वीरेंद्र जी श्री विनोद जी अरविंद जी ओम शांति जी महाराज अमरनाथ गुप्ता अमित ट्विंकल दीपक राय जी रघुवंशी कलेंद्रराम विमलेश पांडेय विजय चौरसिया उषा देवी मीरा चतुर्वेदी चंदा सुमन भारती वीरेंद्र चौधरी सोनू कुमार सतीश पाठक रवि जी रामायण खरवार एवं समस्त लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर