एटीएम की हेराफेरी कर ठगी

भिवंडी।। शहर के कल्याण नाका पर स्थित एटीएम मशीन में पैसा निकालने गई एक महिला को दो अज्ञात ठगबाजों ने हाथ की चालाकी से एटीएम कार्ड बदली कर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी की शिकार हुई महिला ने अज्ञात ठगबाजों के खिलाफ शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस के मुताबिक टिप टॉप होटल के पीछे घूंघट नगर में रहने 22 वर्षीय महिला रूकसाना गुलाब नबी खान कल शाम को कल्याण नाका स्थित हिताची बैंक एटीएम मशीन में पैसा निकालने के लिए गई हुई थी। इस एटीएम मशीन के पास मौजूद दो अज्ञात व्यक्तियों ने हाथ की चालाकी उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उन्हें नकली एटीएम कार्ड दे दिया। कु़छ देर बाद दोनों ठगबाजों ने उनका एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर उनके बैंक खाते से 13,100 रूपये निकालकर ठगी कर ली है। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक मंगेश सांगले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट