खरीफ किसान मेला /कृषि ज्ञान संगोष्ठी 2023 का आयोजन

आजमगढ़ ।। संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र कोटवा आज़मगढ़, खरीफ किसान मेला / कृषि संगोष्टी का आयोजन दिनाँक 27/12/2023 को कोटवा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र पर उप कृषि निदेशक शोध कोटवा आजमगढ़ द्वारा, उप कृषि निदेशक पादप रक्षा की अध्यक्षता मे कराया गया जिसमे दूर दूर से किसान भाग लिए जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रानी की सराय श्री विपिन कुमार सिंह जी उपस्थित रहे। कृषि संगोष्ठी मे उप -कृषि निदेशक शोध जी द्वारा किसानो को कृषि से संभंधित महत्वपूर्ण जानकरी दी गयीं डॉ. मुलायम यादव द्वारा प्रक्षेत्र पर कराये जा रहे बिभिन्न परीक्षण एवं प्रदर्शन के बारे  मे विस्तृत जानकारी दी गयीं इसके अलावा डॉ रूद्र प्रताप द्वारा फसलों को कीट से कैसे बचाये पर चर्चा किया गया श्री प्रमोद कुमार मृदा रसायनज्ञ द्वारा फसलों पर पोषक तत्व प्रबंध पर चर्चा किया गया, डॉ अखिलेश यादव ने मोटे अनाज के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी, इसके अलावा डॉ विमलेश यादव, डॉ रणधीर  डॉ प्रकाश यादव, डॉ. अभिमन्यु यादव  श्री सनीश कुमार सिंह कु. कुसुम लता, डॉ. संतोष कुमार सिंह  द्वार किसानो को कृषि से सम्बंधित जानकरी दी गयीं।श्री आशुतोष, श्री मनोज कुमार, कु. स्नेहा दूबे एवं श्री संजीव कुमार द्वारा किसान मेले मे पंजीकरण एवं कृषको को स्वब्यवस्थित बैठने मे सहयोग किया गया तथा किसान मेले मे दूर दराज से आये किसानो के लिए श्री मुन्ना लाल यादव सांस्कृतिक कलाकार एवं उनके साथिओं ने खेती बड़ी से सम्बंधित कल्चर प्रोग्राम किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट