काशी मे संसद की तरह चलेगी इस बार धर्म संसद की कार्यवाही जारी होगा असली धर्मा देश

रिपोर्ट - श्याम कुमार सोनबरसा

सेवापुरी वाराणसी ।। देश मे सनातनी परंपरा की दिशा तय करने के लिए 25 नवंबर से 27 नवंबर तक वाराणसी के सीर गोवर्धन मे आयोजित होने वाले धर्म संसद 1008 की कार्यवाही संसद और विधान मंडल की तरह चलेगी धर्म संसद मे चारो मठो के शंकराचार्यो के प्रतिनिधि 13 अखाड़ो के संत 170 विद्वान 99 देशो से धर्म प्रतिनिधि 8 अन्य धर्मो के लोग 108 धर्मा चार्य व संस्था प्रतिनिधि 36 धर्म सेवा प्रमुख प्रभारी व संयोजक तथा 36 राजनिति दलो के प्रतिनिधियो के अलावा 543 संसदीय क्षेत्रो का भी एक एक प्रतिनिधि शामिल होगा तीनो दिन धर्म संसद की कार्यवाही सुबह बजे से शाम चार बजे तक चलेगी संतो प्रतिनिधियो के व्याख्यान और सुझाव के मिनट भी नोट किए जाएंगे इसके बाद 4 से 6 बजे तक शंकराचार्य सहित अन्य विद्वानो का उद्घोधन होगा जिसे आम लोग भी सुन सकेंगे आयोजन के लिए इस बार संसदीय क्षेत्रो के प्रतिनिधियो का मनोनयन किया गया है भविष्य मे हर संसदीय क्षेत्र मे इन्हे चुनाव के माध्यम से तय किया जाएगा कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व शारदा एव ज्योतिष पाठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपा नंद सरस्वती करेंगे धर्म संसद के नाम पर होता रहा मजाक मगर अब नही एजेंडा जनता और उसके सदस्यो की ओर से तय किया जाएगा और उस पर ही चर्चा की जाएगी 100करोड़ देशवासियो के लिए यह संस्था बनेगी जिसमे जो विषय आयेगे उस पर चर्चा की जाएगी धर्म और जाति और राजनीति से  लेना देना नही है ठहरने के लिए कुछ लोगो के घरो मठो और होटल मे व्यवस्था की गई है 



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट