पश्चिम बंगाल से अयोध्या के लिए पैदल चले राम भक्तों का किया गया स्वागत


रात्रि विश्राम के बाद सुबह में रामभक्तो  को   उत्तर प्रदेश के सीमा तक पहुंचाए


रामगढ़ ।। पश्चिम बंगाल से राम भक्त पदयात्रा के द्वारा अयोध्या पहुंचने का लिया संकल्प रामगढ़ बदीपुर निवासी राजवीर गुप्ता के यहां किए रात्रि विश्राम। डेढ़ साल पूर्व पश्चिम बंगाल के अभिषेक शर्मा व विशम्भर कलिता ने लिया अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन में पदयात्रा कर पहुंचने का संकल्प। 4 दिसंबर 2023 को बगोदर के संकट मोचन मंदिर के पुरोहित सीताराम पांडे के द्वारा  विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर पदयात्रा आरंभ करायें। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला पहनकर स्वागत किया गया वही दोनों राम भक्तों ने कैमूर जिला के रामगढ़ बंदीपुर में राजवीर गुप्ता के निवास स्थान पर रात्रि विश्राम किया राजवीर गुप्ता , शिवाजी पांडेय , सुनील गुप्ता इत्यादि साथियों के द्वारा सुबह दोनों राम भक्तों को जयघोष करते हुए पैदल यात्रा कर बडौरा उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक पहुंचाएं एवं राम भक्तों को आर्थिक मदद भी किया। दोनों राम भक्तों ने कहा कि हम लोग जहां-जहां पहुंचे वहां पर राम भक्तों के द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है ।और 24 व 25 जनवरी तक हम लोग अयोध्या पहुंचने का निर्णय लिए हैं। पहुंच कर राम लाल के दर्शन के करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट