भूमिहार समाज ने पहली बार मनाया राजनारायण का जन्म शताब्दी समारोह
- Hindi Samaachar
- Nov 24, 2018
- 475 views
भूमिहार समाज ने पहली बार मनाया राजनारायण का जन्म शताब्दी समारोह
कल्याण : भूमिहार समाज सेवा संघ, कल्याण ने पहली बार लोकबंधु राजनारायण जन्म शताब्दी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया। १८ नवम्बर, २०१८ को डोम्बिवली (पूर्व) के ठाकुर हाल में मनाये गए इस समारोह में डोम्बिवली, कल्याण, उल्हासनगर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा बिहार से आये भूमिहार समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार (जहानाबाद) के सांसद डॉ. अरुण कुमार एवं देवरिया के पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
अन्य अतिथियों में अँधेरी के नगरसेवक कमलेश राय, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के जयप्रकाश ठाकुर, अजय राय, मीरा-भायंदर के नगरसेवक विजय राय, कल्याण-अम्बरनाथ तालुका की प्रथम नगरसेविका इंद्रावती देवी, कल्याण-डोम्बिवली महापालिका के नगरसेवक मनोज राय, देवानन्द शर्मा, उदयभान राय, नगरसेविका श्रुति सिंह, विनोद सिंह, ओपी राय, कमलाकांत राय, अनिल राय जैसे सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
मध्य रेलवे के मोटरमैन तथा भूमिहार समाज सेवा संघ के वरिष्ठ सदस्य आरपी सिंह ने मंच का संचालन किया। देवानन्द शर्मा, ओमप्रकाश राय, विनोद सिंह, अनिल राय तथा कमलेश शर्मा ने कार्यकर्म को सफल बनाने में मेहनत की.
उदयभान राय, रामाशीष राय और अरुण कुमार ने राजनारायण के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। कमलेश राय ने भूमिहार समाज के संगठनात्मक सुधार, दहेज़ प्रथा खत्म करने तथा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे मुद्दे की वकालत की.
विक्रम सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर