2 लीटर शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर) ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2 लीटर ब्लू लाइन देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना क्षेत्र अंतर्गत से, गुप्तचरों से प्रदान गुप्त सूचना के आधार पर 2 लीटर ब्लू लाइन देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार

विरेंद्र चौधरी पिता स्वर्गीय छोटेलाल चौधरी, विकास कुमार पिता राम बड़ाई चौधरी दोनों ग्राम- मतबरपुर, थाना- कुदरा, जिला- कैमूर तथा विकास कुमार पिता देवपुजन राम ग्राम- सोभीपुर, थाना- करहगर, जिला- रोहतास को कुल 10 टेट्रा पीस लेमन ब्लू देशी शराब तथा परिचालन में उपयोगी एक बाईक को जप्त किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट