मकर संक्रांति हमारी विरासत-- जय कुमार सिंह
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 15, 2024
- 83 views
मलियाबाग में समरसता भोज हुआ का आयोजन
मकर संक्रांति हमारी विरासत--- जय कुमार सिंह
चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)।। प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग में मकर संक्रांति के अवसर पर समरसता भोज का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ जदयू के नेता सह पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति हमारी विरासत है।आज बिहार हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कर रहा है। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के राज्य में रोजगार का बहार है।
सरकार मात्र तीन माह में दो लाख सतर हजार शिक्षकों की भर्ती कर के इतिहास रच दिया।सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं को.लगातार कार्य रुप दे रही है।चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क,कृषि के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य बिहार सरकार कर रही है। वहीं दिनारा विधानसभा के लोगों को 24 जनवरी को पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती में आने का निमंत्रण सभी को दिया। इसके पहले आयोजकों ने सभी आगंतुकों को दही,चूड़ा,गुड़ तिलकूट,सब्जी आदि का भोजन कराया।जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ,डॉ पुनीत सिंह, रोहतास के जदयू अध्यक्ष अजय कुशवाहा ,मुंद्रिका सिंह,रामजी राय,हृदयानंद कुशवाहा, अभय सिंह,जदयु नेता सुरेंद्र सिंह,अशोक चौधरी,उपेंद्र सिंह,कमलेश सिंह , महावीर यादव, परवेज सिद्दीकी,सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
रिपोर्टर