जैतपुरा पंप कैनाल पर गरजे राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद


झुठे वादे कर 2014 से केंद्र में भाजपा

कैमूर।। नुआवं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरा पंप कैनाल दहीं चुडा़ भोज में हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं राजद प्रखंड अध्यक्ष नुआवं जितेंद्र खरवार व संचालन कर रहे  राजद के वरिष्ठ नेता हारुन अंसारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष  जगदानंद सिंह इस कार्यक्रम में उपस्थित कैमूर जिला अंतर्गत रामगढ़ विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ,भभुआ विधायक भारत बीदं मोहनिया विधायीका संगीता कुमार व कैमूर ,बक्सर और सासाराम के जिला अध्यक्ष सभी ने पार्टी के मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदानंद सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में चल रही झूठी पार्टी की सरकार इस देश को ठगने का काम किया। यहां 2 करोड़ युवाओं को रोजगार और प्रत्येक व्यक्ति को 15 लख रुपए देने का वादा धरे का धरे रह गया। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल का युवा चेहरा जिस पर बिहार के लोगों ने भरोसा किया आज ढाई लाख युवाओं को  नौकरी देकर परिवार का भविष्य संवारने का काम किया और यहां के जनता ने मुझे पक्ष में भी बिठाया विपक्ष में भी बैठाया पक्ष में रहा तो इस क्षेत्र के बंजर भूमि को पानी से सीखने का काम किया बिजली पहुंचाएं किसानों के चेहरे पर खुशहालियां आई विपक्ष में बैठे तो मैं कुंभकरण के नींद सोई हुई सरकार को जागने का काम किया और अपने किसान मजदूर भाइयों का दर्द विधानसभा के पटल पर रखने का काम किया जब मुझे यहां के जानता दिल्ली भेजने का काम किया तो मैं अपने राज्य के लिए आवाज उठाते रहा उन्होंने कहा शिक्षा को 20 सालों से विपक्ष की सरकार ने सरकारी विघालय को अनाथालय बनाया उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पुनः विद्यालय का रूप दिया और शिक्षकों का नियुक्ति कर बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है।तो युवाओं को नौकरी और हर खेत को पानी जब यहां के युवा और किसान खुशहाल रहेंगे तभी यहां के सरकार कुशल शासक कहलाएंगी ।पूर्व कृषि मंत्री सह रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि भाजपा धर्म में विभाजित कर यहां के जनता के भाईचारा , शिक्षा स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे से भटकना चाहती है। लोगों को उलझा कर साता में 2014 से बनी है।अब जानता उसके बहकावे में आने वाली नहीं है। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने दहीं चुडा़ भोज का आनन्द लेते हुए। मन बना लिया है।इस बार अपने नेता को दिल्ली भेजने का काम करेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट