श्री भामाशाह राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट के संगठन मंत्री ने वितरण किया ज़रूरतमंद को गर्म कपड़े

रामगढ़ ।। महादलित बस्ती में श्री राष्ट्रीय भामाशाह सेवा ट्रस्ट के संगठन मंत्री राम आशीष गुप्ता के नाती के पांचवे जन्मदिन पर वितरण किया गया गर्म वस्त्र।  श्रीराम ब्रदर्स वस्त्रालय मोहनिया सह श्री भामाशाह राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट के संगठन मंत्री राम आशीष शाह रामगढ़ निवासी के नाति असुतोष मोदी  पिता शिवम कुमार माता सोनम कुमारी के पांचवे जन्मदिन पर जरूरतमंद के बीच में वितरण किया गया कंबल , मफलर ,टोपी और जुराब वही रामाशीष साह ने कहां की जन्मदिन के अवसर पर मांस मदिरा के स्थान पर जरूरतमंद लोगों को जरूरी समग्री वितरण किया जाए तो बच्चों को मिलेगी दुआए और आशीर्वाद रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसाई राम प्रकाश गुप्ता उर्फ़ महात्मा जी ने कहा कि यह कार्य के लिए मैं राम आशीष साह जी को बधाई देता हूं कि ऐसा कार्य सभी लोग करें ऐसे कार्य करने से हम लोगों के पूर्वज दानवीर भामाशाह के आत्मा गर्व महसूस करेगी सैकड़ो लोगों के बीच गर्म वस्त्र का किया गया वितरण जहां मौके पर बिहार पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक राम आशीष गुप्ता , रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसाई राम प्रकाश गुप्ता उर्फ़ महात्मा जी वैश्य समाज के प्रखंड सचिव रामगढ़ सुरेश शाह,  भामाशाह ट्रस्ट के संगठन मंत्री राम आशीष साह वैश्य समाज जिला प्रवक्ता कैमूर जयप्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट