विकसित भारत संकल्प यात्रा में शासन द्वारा चल रही योजनाओं की लोगों को दी गई जानकारी

आजमगढ़ ।। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत मिरिया रेड़हा गांव में शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारी द्वारा चौपाल का आयोजन कर किसानों और ग्रामीणों को शासन की चल रही योजनाओं  के बारे जानकारी दी, मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र राय  रहे ग्राम प्रधान श्री सन्तोष कुमार जी द्वारा मुख्य अतिथि सत्येंद्र राय जी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करके गांव में लोगों को नई तकनीक के बारे में नई-नई जानकारियां दी जा रही हैं उन्होंने कहा कि अब ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव खेतों में किया जा रहा है जिससे कम समय व कम लागत में फसलों की अधिक से अधिक पैदावार की जा सकती हैं।

इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव में लग रही चौपाल से सरकारी योजनाओं से पात्र ग्रामीणों को अधिक से अधिक जोड़ने व लाभ देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उक्त अवसर पर लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया और वंचितों का पंजीकरण किया गया इस अवसर पर एडीओ कोपरेटिव व अजय कुमार सोनकर व राहुल यादव व नवीन श्रीवास्तव सचिव  व विरेन्द्र कुमार व बबलू राय महेन्द्र यादव श्याम कुंवर यादव आदि सैकड़ो महिला पुरुष भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट