लापरवाह स्कार्पियो चालक ने ले ली दो बेगुनाहों की जान, अति स्पीड बन रही आम आदमी को खतरा

सरायख्खाजा, जौनपुर।

एक तेज चाल से चल रही स्कार्पियो ने जपटापुर में मां और बेटे को कुचल दिया जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई।घटना आज सुबह जपटापुर बाजार में हुई है जहां मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मां और बेटे के शव को थाने लाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । पुलिस फरार स्कॉर्पियो की तलाश में जुटी है। स्कॉर्पियो शाहगंज से जौनपुर जा रही थी । 

मृतक चंदा देवी उम्र 50 साल और उसके बेटे अमित 12 साल के साथ अपने पिता के घर निवास पर रहते थे दोनों बाजार में सड़क पार कर रहे थे तभी यह दर्दनाक घटना घटी। पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट