अखण्ड हरिकिर्तन जन्मोउत्सव एवं भंडारा और कम्बल का किया गया वितरण

आजमगढ़ ।। विश्वकर्मा मंदिर धाम बरबोझी देवलास मऊ आयोजित किया गया  अमरनाथ शर्मा गुरु जी ने बताया की प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक द्वारा अपने देवलास  मन्दिर ब्राह्मण द्वारा विधि विधान के साथ सुंदरकाण्ड पाठ व भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।  कहा कि यह सदी का सबसे बड़ा उत्सव है। हम सबको इससे प्रेरित होकर इस उत्सव को हर्ष उल्लास के साथ मानना चाहिए। आज पूरे देश में इस उत्सव को दिवाली को तरह से मनाया जा रहा है।जैसे प्रभु श्री राम जब 14 वर्ष का बनवास के पश्चात जब वापस अयोध्या आगमन हुआ था ठीक उसी प्रकार आज उत्सव को पूरे प्रदेश और देश में मनाया जा रहा है। इसलिए आज इस शुभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे और गरिबो को कम्बल बांटकर 250 लोगों में आयोजन कार्यक्रम किया गया है। 

और उन्होंने बताया कि मंदिर को बनवाने में  गुजरात  से जयप्रकाश विश्वकर्मा और ओमप्रकाश विश्वकर्मा  नासिक से कारीगर  बुलाया गया ।

इस भव्य आयोजन में मोहल्ले वासियों के साथ साथ जिसमें राम  विनय और पप्पू प्रधान   ओंमकार सिंह उर्फ टुनटुन मुख्य अतिथि अध्यक्ष घोषी के चेयरमैन मुन्ना गुप्ता और सतीश विश्वकर्मा संजय विश्वकर्मा विपिन विश्वकर्मा वीरेंद्र विश्वकर्मा और। सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट