भिवंडी महानगर पालिका में नेता जी सुभाष चंद्र बोस एवं बाला साहेब ठाकरे को अभिवादन

भिवंडी ।। सरकार के निर्णय के अनुसार आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं बाला साहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर पालिका मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त अजय वैद्य ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं बाला साहेब ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान पर मार्गदर्शन किया और बाला साहब ठाकरे के बारे में संबोधन करते हुए कहा कि बाला साहेब ठाकरे एक सामान्य कार्यकर्ता को राजनीति में आना चाहते थे और उसे बड़े पद पर विराजमान करना चाहते थे। इस उद्देश्य से सभी सामान्य जनता के लिए पक्ष की स्थापना की और सभी लोगों को पक्ष में प्रवेश दिलाया।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपायुक्त प्रणाली घोंगे, सिटी इंजीनियर सुरेश भट्ट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सुनील पाटिल, सहायक आयुक्त चुनाव नितिन पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट