पालिका आयुक्त ने पुल बनाने के लिए किया भूमिपूजन

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत काकूबाई चाल के पास नाले पर पुल बनाने की मांग पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी व समाज सेवक इरफान अंसारी द्वारा पालिका आयुक्त को निवेदन पत्र देकर किया गया था। गोल्डन होटल, काकूबाई चाल के नाले पर बना पुराना पुल बारिश में डूब जाने से भंडारी कंपाउंड, नारपोली व दरगाह दिवान शाह का रोड़ बाधित होता। पुल पर पानी भरने से यह सड़क पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद हो जाती थी। बरसात के समय यह नाला जानलेवा साबित होता था। कई बार लोग इसी नाले की पानी के तेज धारा में बह चुके है। हालांकि एम.एम.आरडीए ने इस सड़क को आरसीसी निर्माण कराया है। किन्तु काकूबाई चाल के पास पुल का बांधकाम नीचे जाने के बावजूद लोग इसी पुल का इस्तेमाल कर रहे थे। इस स्थान पर नये पुल बनाऐ जाने की मांग स्थानीय पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी व इरफान अंसारी द्वारा किया जा रहा था। इस गंभीर समस्या को आयुक्त अजय वैद्य ने संज्ञान में लेते हुए काकूबाई चाल के पास नये पुल बनाने के लिए एक करोड़ एक लाख की निधि की मंजूरी दी है और पुल बनाने के लिए भूमिपूजन भी किया है। पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से काकूबाई चाल के पास नाले पर नया पुल बनाने की मांग की जा रही थी। किन्तु पालिका के अनेक आयुक्तों ने इस बड़ी समस्या को अनदेखा किया। परन्तु पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने इस समस्या का हल करते हुए नया पुल बनाने के लिए मंजूरी दी है और बहुत जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। यह पुल बनाने से लोगों के आवागमन में काफी मदद मिलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट