पूर्व नगरसेवक ने स्कूल में किया ध्वजारोहण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 26, 2024
- 234 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के प्रशासनिक कार्यालयों के साथ स्कूल, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया और एक - दूसरे को 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी। इसी क्रम में पालिका के स्कूल क्रमांक 39 आजमी नगर में पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी अपने सहयोगियों व स्कूल के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया और ध्वजारोहण कर बच्चों में मिठाई बांटी है। पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी समाज के हर कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते है। गत दिनों इसी परिसर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया था और पूरे परिसर को स्वच्छ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। शासन व प्रशासन के प्रत्येक योजनाओं को घर घर पहुँचाने में सदैव प्रशासन के साथ खड़े रहते हैं। जिसके कारण पूरे परिसर में अपनी एक अलग पहचान बनाकर रखी हुई है।
रिपोर्टर