विदेश भेजने के नाम पर 16 लोगों से 8 लाख की ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 28, 2024
- 145 views
एक महिला सहित चार लोगों पर केस दर्ज
भिवंडी।। शहर के चार लोगों द्वारा मिलकर 16 लोगों के मलेशिया, दुबई नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8 लाख 30 हजार रूपये ठगी करने का मामला शांतिनगर पुलिस ने दर्ज किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक सलाउद्दीन स्कूल के पास पिरानी पाडा में रहने वाले तफजुल हुसैन अब्दुल मन्नार अंसारी ( टेलर) ने शिकायत दर्ज कराया है कि बागे फिर्दोस्त पेट्रोल पंप के बगल, पंजाबी होटल के सामने रहने वाले मोहम्मद फुरकान अली फारूकी अली अंसारी, डाॅ.फैजान फारूकी अली अंसारी, फारूकी अली अंसारी और इमराना खातून फुरकान अंसारी ने आपसी सांठगांठ कर मलेशिया और दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लोगों से बीजा और पासपोर्ट के लिए 8 लाख 30 हजार रूपये ले लिया और नकली बीजा व हवाई जहाज का नकली टिकट बनाकर मुंबई से मलेशिया व मुंबई से दुबई तक एयर इंडिया का टिकट देकर सभी को मुंबई के एयरपोर्ट पर भेजा। मुंबई एयरपोर्ट पर पहुँचने पर उन्हें फोन कर बताया गया की आपका टिकट रद्द हो चुका है। इसके बाद चारों आरोपियों ने सभी को कलकत्ता एयरपोर्ट से मलेशिया जाने के लिए टिकट दिया। कलकत्ता एयरपोर्ट पहुँचने पर पुनः चारों का फोन आया की आपका टिकट वहां से भी रद्द हो चुका है। तब सभी को एहसास हुआ कि उन्हें फर्जी बीजा और टिकट देकर ठगी किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने मोहम्मद फुरकान अली फारूकी अली अंसारी, डाॅ.फैजान फारूकी अली अंसारी, फारूकी अली अंसारी और इमराना खातून फुरकान अंसारी के खिलाफ धारा 420,467,471,472,34 के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम.घुगे कर रहे है।
रिपोर्टर