तीन फायर बुलेट बाइक का गणतंत्र दिवस का लोकार्पण

भिवंडी।। जिला योजना समिति से भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका को प्राप्त धनराशि से अग्निशमन विभाग के लिए दो अग्निशमन इंजन, तीन फायर बुलेट बाइक और अन्य सामग्रियों का टेंडर निकाला गया था। इस टेंडर को इंटर प्राइज़ेस ने भरा था। गणतंत्र दिवस के पूर्व पालिका के सुरक्षा बेडे में दो फायर इंजन व अन्य साहित्य प्राप्त हुई थी। उसके उपरांत तीन फायर बुलेट बाईक इस बेडे में शामिल किया गया है। जिसका गणतंत्र दिवस के अवसर पर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने लोकार्पण किया है। पालिका आयुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बुलेट फायर की विशेषताओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह बुलेट फायर बाइक 40 लीटर क्षमता वाले पानी के टैंक से सुसज्जित है और उस टैंक में एक उच्च दबाव पंप और 30 मीटर लंबा पाइप लगाया गया है। जिससे प्राथमिक आग को पानी की न्यूनतम मात्रा से बुझाया जा सकता है। साथ ही नागरिकों को बुलेट बाइक के प्रति सचेत करने के लिए एम्बर लाइट, सायरन, पी.ए.सिस्टम स्थापित है। जिन छोटी-छोटी सड़कों पर दमकल की गाड़ी नहीं जा सकती। वहां अग्निशमन विभाग के फायर कमांडो पहुंच सकते हैं और नागरिकों की जान-माल की रक्षा कर सकते है।‌ भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करके जीवन और संपत्ति की रक्षा की जा सकती है। आग और बचाव कॉल पर आवश्यक सामग्री लाने या लाने, अग्निशमन कर्मियों को राहत देने, बुलेट फायर बाइक का उपयोग किया जायेगा। इस अवसर पर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त  संजय हिरवाडे, विट्ठल डाके, उपायुक्त मुख्यालय दीपक झिंजाड,उपायुक्त प्रणाली घोंगे,अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट