कचरा ढुलाई ठेकेदार का अनोखा कारनामा उजागर

वजन बढाने के लिए लगवाता है आग कचरा भींग जाने पर करवाता है वजन

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक एक और पांच में कचरा इकठ्ठा कर डंपिंग ग्राउंड तक पहुँचाने वाले ठेकेदार का अनोखा कारनामा उजागर हुआ है। कचरे का वजन बढ़ाने के लिए पहले कचरे में आग लगाई जाती है फिर पालिका के फायर बिग्रेड को फोन कर उससे आग बुझवाई जाती है। कचरा भींग जाने पर उसका वजन कर डंपिंग ग्राउंड तक पहुँचाया जाता है। यह खेल मार्केट के आरक्षित सर्वे नंबर 54 पर कई वर्षो से खेला जा रहा है। इस भष्ट्राचार के खेल में पालिका के आरोग्य व स्वच्छता के कई अधिकारी भी शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस अवैध डंपिंग ग्राउंड के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसे महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कल्याण विभाग ने स्वयं संज्ञान लेते हुए इस अवैध ड डंपिंग ग्राउंड को बंद करने के लिए पालिका प्रशासन को नोटिस जारी किया है। डंपिंग ग्राउंड से निकलते दुर्गंध व आग के धुंऐ से स्थानीय निवासी परेशान है।

भिवंडी तीनबत्ती सब्जी मार्केट के पास ही पालिका का आरक्षित भूमि 54 नंबर साइट है। इस आरक्षित जमीन पर ठेकेदार को फायदा पहुँचाने के तत्कालीन आयुक्तों ने प्रभाग समिति क्रमांक एक और पांच से दररोज निकलने वाले कचरे को इकट्ठा करने के लिए निर्देश दिया था। यही से बड़ी गाडियो में भरकर नागांव के डंपिंग ग्राउंड तक पहुँचाया जाता है। प्रभाग समिति एक और पांच में कचरा ढुलाई करने वाले R&M कंपनी के ठेकेदार इस अस्थायी ड्रांपिग ग्राउंड को कचरा इकट्ठा करने के नाम पर ले रखा है। इस अस्थायी ड्रांपिग ग्राउंड में दररोज आग लगने और आग बुझाने के नाम पर कचरा गीलाकर वजन बढ़ाने का खेल इसी डांपिंग ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस प्रकार का आरोप दक्ष नागरिकों ने लगाया है।

--------------------------------------------------

स्वच्छ भारत अभियान मिशन 2017-2018 में केन्द्र सरकार ने भिवंडी शहर महानगर पालिका को स्वच्छता के मामले में  तत्कालीन आयुक्त योगेश म्हसे और महापौर जावेद दलवी को दिल्ली बुला कर विशेष पुरस्कार दिया था और 25 लाख की निधि भी दी थी। इस निधि से स्वच्छता के लिए मशीनी व सामग्री की खरीदारी की गई थी।

--------------------------------------------------

भिवंडी पालिका प्रशासन ने वर्ष 2022 में शहर से कचरा इकट्ठा कर डंपिंग ग्राउंड तक पहुँचाने के लिए 1229 रूपये प्रति टन के हिसाब से आर एंड बी इन्फ्रा कंपनी को ठेका दिया है। इस ठेके के दरमियान पांच करोड़ रूप खर्च कर खरीदी गई मशीनरी, 90 घंटा गाडियां व 23 बड़े कचरा संकलन वाले वाहन केवल एक रूपये प्रतिमाह के भाड़े पर दे दिया गया। 

-------------------------------------------------

शहर के पांचो प्रभाग समितियों में कचरा इकट्ठा करने के लिए अस्थायी डंपिंग ग्राउंड बनाऐ गये। जिसमें आदिवासी पाडा भादवड, फेना पाडा कामतघर, 72 गाला नारपोली, 54 नंबर साइट खड़क पाडा, जब्बार कंपाउड का समावेश है। इन स्थानों पर गल्ली मोहल्ले से छोटे वाहनों से कचरा लाकर इकट्ठा किया जाता है। और बड़े वाहनों में भरकर डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाता है। इन्ही डंपिंग ग्राउंड में आग लगवा दी जाती है जिसे बुझाने के लिए भारी मात्र में पानी का इस्तेमाल किया जाता है और कचरा गीला होने से कचरे का वजन बढ़ जाता है। जिससे ठेकेदार को मोटी कमाई हो जाती है। 

----------------------------------------------

ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। जिसकी मुद्दत 11 फरवरी को समाप्त होगी। इसके बाद आर एंड बी इन्फ्रा कंपनी का ठेकेदार का ठेका रद्द कर दिया जायेगा। इस प्रकार की जानकारी मनपा उपायुक्त दीपक झिंजाड ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट