
129.6 लीटर शराब के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तस्कर गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 13, 2024
- 195 views
जिला संवाददाता कुमार चंद्रभूषण तिवारी
कैमूर ।। जिला के मोहनियां थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो कुर्रा गेट के समीप से 129. 6 लीटर शराब के साथ ट्रैक्टर ट्राली जप्त करते हुए, एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा बताया गया, की बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को ससंकल्पित रूप से पालन करते हुए, थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में गुप्तचरों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर, छापेमारी कर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो कुर्रा गेट के समीप से, बिना पंजीकरण के एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली से रैबिको 8 पीएम 180 मिलीलीटर का 15 कार्टून कुल 720 पीस यानी 129. 6 लीटर शराब बरामद किया गया। जिस जुर्म में ट्रैक्टर सहित तस्कर रोहतास जिला के दिनारा क्षेत्र अंतर्गत सोरठी ग्रामवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ पवन कुमार सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष पिता सुचित सिंह को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर स्वास्थ जांच के उपरांत तस्कर को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर