
डी.पी.एस.स्कुल बेतरी में लगातर तीसरी बार बच्चों के द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 14, 2024
- 458 views
कैमूर ।। जिला के भभुआ प्रखंड अंतर्गत डी.पी.एस.स्कूल बेतरी में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति। जिसमें बहुत सारे अभिभावक एवं अतिथिगण उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभ आरंभ विद्यालय के निदेशक सत्संग सिंह पटेल ने फीता काटकर किया। मंच संचालन का कार्य किंकर शर्मा के द्वारा किया गया। सभी शिक्षक गण एवं स्कुल के बच्चो ने मिलजुल कर के अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें विद्याधर तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी,अभय सिंह,प्रशांत, प्रदीप, पूजा, अंकित, प्रियंका ,अमीषा, प्रेमलता, नीलम इत्यादि रही। तथा बच्चों में प्रथम स्थान प्रियाअंजली रूही आंचल अनुष्का द्वितीय स्थान नितिन अर्पित दिव्य प्रकाश अमन सुरुचि तृतीय स्थान सीधी भक्ति सुहानी इत्यादि बच्चों का रहा तथा कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार दुबे के द्वारा किया गया सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गई।
रिपोर्टर