
अभय योजना में झोपड़ियों से एक दिन के भीतर रिकार्ड वसूली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 16, 2024
- 340 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन ने संपत्ति धारकों से बकाया हाउस व पानी कर वसूल करने के लिए इस वर्ष में तीसरी बार अभय योजना दी गई है। जो 12 फरवरी से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगा। इस अवधि के दरमियान अपने संपत्ति का बकाया कर एक साथ भुगतान करने पर उसके बकाया रकम से संपूर्ण ब्याज की रकम 100 प्रतिशत माफ किया जायेगा। वही पर पालिका आयुक्त ने नागरिकों से इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने के लिए नागरिकों से अपील की है। तदुपरांत पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक -2 के सहायक आयुक्त सुधीर गुरव के नेतृत्व में कार्यालयीन अधीक्षक आव्हाड, कर निरीक्षक गणेश कामडी, झोपड़ा विभाग प्रमुख शरद भंवार ने झोपड़ा नंबरो पर कार्रवाई करते हुए रिकार्ड 19,46,557 रूपये वसूल किया है। कर निरीक्षक कामडी ने बताया कि झोपड़ा विभाग टेमघर के झोपडा क्र. 9/4/1/जी1 ते जी 34, 11/4/1/जी 1 ते 11/4/1/28, 12/4/1/जी 1 ते 12/4/1/जी 28 व 13/4/1/जी 1 ते 13/4/1/जी 24 कुल झोपड़ा संपत्ति पर 19,46,557 बकाया था। किन्तु ब्याज की रकम अधिक होने से इनसे वसूली नहीं हो पाती थी। अभय योजना आने पर उक्त सभी झोपड़ा मालिकों को बकाया टैक्स भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया गया था और आज कार्रवाई कर बकाया मूल रकम वसूल कर लिया गया है।
भिवंडी पालिका सीमा के अंतर्गत सभी करदाताओं को अभय योजना के तहत जुर्माने (ब्याज) में 100% छूट दी जा रही है। इस अभय योजना 2023 -2024 चरण-3 रियायत के सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने संपत्ति कर का तुरंत भुगतान करके और आगे की कानूनी कार्रवाई से बचकर पालिका प्रशासन का सहयोग करें।संपत्ति धारक अपने कर का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से भी कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए https://propertytax.biwandicorporation.in वेबसाइट का उपयोग करना होगा। जो करदाता इस योजना के बाद भी बकाया कर का भुगतान नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। करदाता नागरिकों को बकाया कर चुकाने का आखिरी मौका दिया जा रहा है, उन्हें आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
.............प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य
रिपोर्टर