बहन का सहयोग लेकर दिया हत्या की घटना को अंजाम

आजमगढ़।। तहबरपुर थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंके गये शव मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

14 फरवरी को तहबरपुर थाना में विवेक कुमार यादव पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम तहबरपुर ने लिखित तहरीर दी कि 13 फरवरी को 11.30 बजे मैं व मेरे पिता रामप्रकाश यादव घर से खेत की निगरानी करने चिरावल गये थे, मैं निगरानी कर 12.30 बजे घर वापस आ गया और मेरे पिता कुछ देर बाद आने की बात कहकर रुक गये। काफी समय हो जाने के बाद जब वह वापस नहीं आये तो मैंने उनके नम्बर पर फोन किया, फोन नहीं उठा तब मुझे शंका हुई, मैं व मेरे चाचा विनोद पुत्र रमेश अपने पिता की ढूढने के लिये खेत पर गये तो लगभग 5 बजे शाम राजेन्द्र यादव के सरसों के खेत में मेरे पिता का रक्त रंजीत शव मिला। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू कर दी। विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक रामप्रकाश यादव की महिलाओं के प्रति उसके गांव व आस पड़ोस में आम सोहरत ठीक नही थी। गांव का कोई भी व्यक्ति मृतक को अपने घर पर आना पसन्द नहीं करता था। मृतक का आरोपी राहुल कुमार के घर छिपे तौर पर आना जाना था जब इसकी जानकारी राहुल कुमार को हुई तो उसने मृतक को अपने घर से आने से मना किया किन्तु मृतक नहीं माना। क्षुब्ध होकर राहुल कुमार ने अपनी बहन (बाल अपचारी) के साथ मिलकर रामप्रकाश (मृतक) को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और योजनानुसार 13 फरवरी को दोपहर मे धोखे से रामप्रकाश यादव को राजेन्द्र यादव के सरसों के खेत मे बुलाया और पीछे से जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद असलहे को घर में छिपाकर दोनों फरार हो गये। आज 17 फरवरी की सुबह 6.35 बजे थानाध्यक्ष मधुपनिका ने मुकदमे में प्रकाश से आये अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र स्व0 ओमकार भारती निवासी चिरावलपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ को किशुनदासपुर जाने वाली नहर पटरी पक्की के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा 1 बाल अपचारी (अभियुक्त की बहन) को समय 06.35 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा व 1 खोखा कारतूस अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट