16 वर्षीय बालक का अपहरण

भिवंडी।। शहर के वेतालपाडा परिसर से एक 16 वर्षीय बालक की अपहरण होने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत उसके पिता मोहम्मद तुफैल मोहम्मद सब्बीर सिद्दीकी ने शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  नाबालिग बालक फाजील मोहम्मद तुफेल मोहम्मद शब्बीर सिद्दीकी (16 वर्ष) का अपहरण करने का केस दर्ज कर लिया है। अपहृत बालक की पिता ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र मोहम्मद तुफेल सिद्दीकी 22 फरवरी को दोपहर एक बजे  के दरमियान भिवंडी एस टी डिपो, वेताल पाडा से शांतिनगर के.जी.एन.चौक जाने के लिए निकला था। किन्तु देर रात तक घर वापस नहीं आया। जिसकी परिजनों व मित्रों की यहां तलाश की गई किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अज्ञात कारणवश अपहरण करने की धारा 363 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संतोष तपासे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट