
प्रमुख अधीक्षक ने जिला अस्पताल में किया प्रातःकालीन निरीक्षण, मरीजों की
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Oct 13, 2025
- 3 views
मण्डलीय जिला अस्पताल, आज़मगढ़ में सुबह प्रमुख अधीक्षक (SIC) द्वारा नियमित प्रातःकालीन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, दवा वितरण केंद्र तथा साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधीक्षक ने मरीजों से उनकी समस्याएं सीधे सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, तथा अस्पताल परिसर की स्वच्छता की भी समीक्षा की।उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियों की पहचान की गई है, जिन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मरीजों को समय से दवा, जांच और चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाए।निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर