
जिप सदस्य विकास सिंह ने फीता काटकर जूता कारखाना का किया उद्घाटन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 25, 2024
- 168 views
कैमूर ।। भभुआ अखलासपुर बस स्टैंड के समीप चंदन जूता कारखाना का उद्घाटन जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने फीता जोड़कर उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य विकास ने बताया कि भभुआ प्रखंड के कोरी गाँव के श्री भगवान राम का पुत्र चंदन कुमार जो बेरोजगार है अपनी रोजी-रोटी को चलाने के लिए जुते का कारखाना शुरू किया।हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई राशि प्राप्त नहीं है।लेकिन सरकार की चल रही तमाम तरह की योजनाएं से इनको को जोड़ा जाएगा इससे उनको व्यवसाय करने में उनका काफी सहूलियत मिलेगी।युवा वर्ग चाहे जैसे भी सकारात्मक दिशा में चले उनको हर संभव मदद किया जाएगा।बेरोजगार युवा व्यवसाय के लिए भी आ गया है सरकार के द्वारा चल रही तमाम उद्यमी योजना का लाभ उनको दिलवाया जाएगा।वही मौके पर, गौतम खरवार, पीतांबर राम, किशोर सिंह, भगवान राम, नंदकिशोर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर