
राॅयल्टी चोरी में जब्त लोड ट्रक तहसीलदार कार्यालय से चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 29, 2024
- 188 views
भिवंडी।। भिवंडी तहसीलदार के राजस्व विभाग द्वारा राॅयल्टी चोरी के प्रकरण में टाटा कंपनी का एक सिग्मा ट्रक को जब्त किया था। इस ट्रक में 6 ब्रास गिट्टी लोड़ था। जिसकी राॅयल्टी नही भरा था। जिसे राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर भिवंडी के तहसीलदार कार्यालय में पार्क किया गया था। किन्तु कल 27 फरवरी को कुलाबा नवीं मुंबई निवासी अनूप सिंह और मानखुर्द निवासी अशोक कुमार पाल ने तहसीलदार कार्यालय द्वारा लगाऐ जुर्माने की रकम को ना भरते हुए तहसीलदार कार्यालय में पार्क टाटा ट्रक क्रमांक एम.एच.04, एफ. जे. 7476 को चोरी कर लिया है। तहसीलदार कार्यालय के पुरवठा निरीक्षक दत्तात्रय गोविन्द बांबले ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 379,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चोपड़े कर रहे है।
रिपोर्टर