भिवंडी में राकांपा शरद चंद्र पवार पार्टी का आंदोलन

काल्हेर से तडाली पाइपलाइन सड़क पर गौमूत्र छिड़क कर किया गया शुद्धीकरण 

भिवंडी।। भिवंडी के काल्हेर से तडाली पाइपलाइन सड़क पर गोमूत्र छिड़क कर शुद्ध करने का प्रतीकात्मक आंदोलन आज शनिवार को राकांपा शरद चंद्र पवार पार्टी के भिवंडी लोकसभा प्रभारी सुरेश म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। इस शुद्धीकरण आन्दोलन के बाद महिलाओं ने सड़क पर नारियल फोड़कर काम की शुरुआत की है। इसी सड़क के मरम्मत कार्य का उद्धाघटन कल शुक्रवार को केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल के हाथों से किया गया था।

गौरतलब हो कि काल्हेर से तडाली पाइप लाइन सड़क मार्ग वर्तमान में अत्यंत खराब अवस्था में है। इस मार्ग पर नागरिकों व वाहन चालकों को नाहक त्रास सहन करना पड़ता है। नागरिकों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राकांपा शरद चंद्र पवार पार्टी के भिवंडी लोकसभा प्रभारी सुरेश (बाल्या मामा) म्हात्रे और उनके चिरंजीव  गुंदवली ग्राम पंचायत के उप सरपंच सुमित म्हात्रे पिछले दो वर्षों से बृहमुंबई नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से मुलाकात किया और सड़क मरम्मत हेतु बारंबार आन्दोलन भी किया था। इसके बाद ही इस सड़क का नवीनीकरण व मरम्मत करने का काम उनके प्रयासों से ही स्वीकृत हुआ है। सुरेश बाल्या मामा म्हात्रे ने केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल पाटिल पर तंज कसते हुए कहा कि इसका श्रेय लेने के लिए कल शुक्रवार रात में ही इस सड़क के कार्य का उद्धाघटन कर दिया है। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान भिवंडी में कोई ठोस काम नहीं किया है। स्थानीय जिला परिषद सदस्य,नगरसेवक और ग्राम पंचायतों के सरपंच उपसरपंच के कार्यो का श्रेय लेने का काम किया है। सुरेश म्हात्रे ने उनके कार्यों की आलोचना करते हुए कहा कि जिन जिन रास्तों के दुरुस्ती काम का उद्घाटन किया है उनकी स्थिति अत्यंत खराब है। 

सुमित म्हात्रे ने आलोचना करते हुए कहा कि कपिल पाटिल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रेय लेने के लिए काम कर रहे है और जिन कार्यों का उद्घाटन किए गये वह कार्य अभी पूरे नहीं होने वाले है। इसलिए आज महिलाएं सड़क पर उतर कर गोमूत्र छिड़काव शुद्धीकरण करने की शुरुआत की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट