अंचलाधिकारी ने कर्मचारियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश

कैमूर।। अंचलाधिकारी रामगढ़ सुश्री रश्मि ने जमाबंदी सुधार को लेकर सभी कर्मचारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया और अपने अपने क्षेत्र में कैम्प लगाकर लोगों की जमाबंदी में सुधार करने और प्रचार प्रसार कर इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि अपर समाहर्ता कैमूर को सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के द्वारा ज्ञापन 682,(9) दिनांक 26 फरवरी 2024 के निर्देश के आलोक में विक्रेता व दानकर्ता के नाम से जमाबंदी कायम करने के स्थिति में भुमि संबंधित निबंधन करने को लेकर अपर समाहर्ता कैमूर के अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारीयो के साथ  29  फरवरी 2024 को समीक्षा बैठक की गई‌ थी। जिसमें अपर समाहर्ता कैमूर के निर्देशानुसार रामगढ़ अंचलाधिकारी सुश्री रश्मि ने क्षेत्र अंतर्गत सभी राजस्व कर्मचारीयों को अपने अपने हल्का क्षेत्र में सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शिविर लगाकर प्रचार प्रसार एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने तथा सम्भव हो तो लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार व पूर्व में जमाबंदी में छुटे खाता खेसरा, रकबा एवं लगान के लिए भूमि बंटवारा हेतु निम्न दस्तावेज - 1. निबंधित /अनिबंधित बाँटवारानामा,  2. शपथ पत्र के साथ सरपंच का बना हुआ एवं स्वहस्ताक्षरीत बँसावली, 3. सभी फरीकेनो द्वारा self attested सहमति पत्र, 4. सभी फरीकेनो का self attested आधार कार्ड,  5. Online रसीद की छायाप्रति,  6. केवाला / खतियान की छायाप्रति,साक्ष्य के साथ परिमार्जन हेतु आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया । वहीं शुक्रवार को सभी राजस्व कर्मचारीयों को प्रतिवेदन समर्पित करने का भी निर्देश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट