राय रेसीडेंसी की निर्माणाधीन ईमारत से गिरकर मजदूर की हुई मौत


कल्याण : बिल्डरों व ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा अक्सर गरीब मजदूरों को ही उठाना पड़ता है। सेफ्टी यंत्रों की कमी, सुरक्षा के उपायों को नजरअंदाज करने के कारण शहर में तमाम हादसे होते रहते हैं और रसूख का प्रयोग करते हुए मामले को रफा दफा किया जाता है।अज्ञात कारणों की वजह से मंगलवार की भोर में भी इसी तरह का एक हादसा हुआ और एक मजदूर काल के गाल में समा गया।

कल्याण पूर्व के बिल्डर मनोज राय की राय रेसीडेंसी कंपनी का अमराई, विजय नगर में अष्टमी कंस्ट्रक्शन नामक इमारत का काम शुरू है। मंगलवार की भोर में रिंकू रामअवध निषाद नामक मजदूर सुबह पांच बजे पहली मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मुड़ाडिला गांव का निवासी था। मजदूर कैसे गिरा, क्या मजदूरों को रहने की उचित व्यवस्था नही दी गई, मजदूरों को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे उनकी कीमती जिंदगी सुरक्षित हो ऐसे तमाम प्रश्न हैं जिनकी जांच होनी चाहिए। नामचीन बिल्डरों द्वारा इस तरह की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है और उन पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे बिल्डर मजदूरों की जिंदगी की कोई कीमत नही समझते हैं और न ही सुरक्षा के ठोस उपाय करते हैं।

मृतक रिंकू रात को खाना खाकर सोया और सुबह गिरने पर सुरक्षा रक्षक को गिरने की आवाज आई तो उसने साइट पर उपस्थित अन्य लोगों को एलर्ट किया और उसे रुक्मिनिबाई अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की माने तो आनन फानन में मृतक के शव को गांव भेज दिया गया जिससे मजदूरों में कोई हलचल न हो। मृतक के दोस्त नरेंद्र कनौजिया की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट