प्रखंड स्तरीय नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन

चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास)।। प्रखंड स्तरीय नारी शक्ति फिटनेस दौड़ लक्की कोचिंग सेंटर के द्वारा दावथ खेल मैदान में नेहरू युवा केन्द्र एनवाईवी सुभाष कुमार के द्वारा 200 मीटर के दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें वर्ग नवम् तथा दशम की छात्राओं ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । जिसमें प्रियांशु कुमारी प्रथम, पल्लवी कुमारी द्वितीय और खुशी कुमारी तृतीय स्थान आई । सफल  छात्राओं  को मेडल और  ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि लक्की कोचिंग संस्थान के निदेशक भरत प्रसाद , शिक्षक धनेश कुमार ,  प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दावथ की शिक्षिका  रीना कुमारी, जेपीके इंटर कॉलेज परीक्षा नियंत्रक बभनौल  के परीक्षा नियंत्रक चारों धाम मिश्रा,धनजी कुमार , विकास कुमार ,हरेराम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट