दो लाख की बिजली चोरी केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 15, 2024
- 154 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू है। इसके बावजूद बिजली चोरों पर अंकुश नही लग रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग के सहा. व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया व उनकी टीम ने वाजा मोहल्ला स्थित घर नंबर 67 के तल मंजिला पर छापेमारी कर मोईन अशफाक बोबडे को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक बोबडे अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर बिजली मीटर से छेड़छाड़ किया और अवैध कनेक्शन कर पिछले एक साल के भीतर 9034 युनिट बिजली का इस्तेमाल करते हुए 1,94,857.92 रूपये की बिजली चोरी की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।
रिपोर्टर